सीतामढ़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सीतामढ़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

जनकप्रदेश सीतामढ़ी

संभवतः इससे बेहतर सुझाव मिथिला राज्य निर्माण को सफल बनाने हेतु कोई हो ही नहीं सकता है।
आदिकाल से जीवंत पृथ्वी पर गिने चुने संस्कृतियों में से एक ही मैथिल संस्कृति, जिसका नींव रामायण काल में पड़ा तथा इस सांस्कृतिक विरासत का अधिष्ठात्री देवी जगत जननी जनक नंदिनी भूमि कन्या सीता है और दुर्भाग्यवश मध्यकालीन भारत में बौद्ध धर्म का उदय और कालांतर में मुग़ल शासक और फिर अंग्रेजी हुकूमत का दौर चला जिसमें मैथिली समुदाय अपने अधिष्ठात्री देवी सीता को ही नजरअंदाज कर दिया अनदेखा कर दिया अवहेलना कर दिया उपेक्षा कर दिया और इस वर्तमान जीवित सांस्कृतिक विरासत को निष्प्रभावी बना चुके लोग अब भी नहीं संभले तो सदा के लिए खत्म हो जाएगी ऐ अनमोल संस्कृति, जिसका श्रेय राजनैतिक दृष्टिकोण से सक्रिय भूमिका निभाने वाले मिथिला क्षेत्र के ही दरभंगा मधुबनी के लोगों को जाता है।

मिथिला की राजधानी सीतामढ़ी

संसार के सभी महिलाओं का एकमात्र आदर्श यदि कोई है तो वह जगत जननी जानकी है और उनके जन्मस्थली सीतामढ़ी को मिथिला राज्य की राजधानी बनाने का प्रस्ताव देने में भला किसी को क्या परेशानी हो सकता है ❓
#जनकप्रदेश #सुगमदर्शन भारत नहीं अपितु विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान जगत जननी जानकी जन्मस्थली जनकप्रदेश सीतामढ़ी है, इसे राजधानी बनाने में किसी पतित को ही परेशानी होगी अतः पतित बनकर माता जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी को मिथिला राज्य की राजधानी बनने से न रोकें,, संवैधानिक, कानूनी, राजनैतिक और सांस्कृतिक समाजिक कोई भी अरचन आपके द्वारा सीतामढ़ी को राजधानी बनाने के प्रस्ताव के सामने नहीं आने वाला है। जय जनक नंदिनी 🙏
सादर निवेदन
आप सभी से निवेदन है कि आप लोग मंदिर में बहुतेरे दान देते हुए आए हैं किंतु मंदिर निर्माण में बहुत कम ही दान दिए होंगे अतः आपके समक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन शिव मंदिर कंसारा सीतामढ़ी आपके सहयोग के लिए प्रतिक्षा में है , आप अपना सहयोग राशि  +919795261267 पर वाट्सएप करके अपने नाम व पता लिखा रसीद देखकर ही भेजें क्योंकि मंदिर निर्माण कार्य कंसारा गांव के लोगों द्वारा किया गया है और मंदिर के पास अपना कोई बैंक खाता नहीं है  धन्यवाद 🙏

#Janakprades

Welcome to #Sitamarhi, the Indian capital of #Janakpradesh. Friends, JanakPradesh is known as Videh, another name became popular...