#जनकप्रदेश #सुगमदर्शन भारत नहीं अपितु विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान जगत जननी जानकी जन्मस्थली जनकप्रदेश सीतामढ़ी है, इसे राजधानी बनाने में किसी पतित को ही परेशानी होगी अतः पतित बनकर माता जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी को मिथिला राज्य की राजधानी बनने से न रोकें,, संवैधानिक, कानूनी, राजनैतिक और सांस्कृतिक समाजिक कोई भी अरचन आपके द्वारा सीतामढ़ी को राजधानी बनाने के प्रस्ताव के सामने नहीं आने वाला है। जय जनक नंदिनी 🙏
आप सभी से निवेदन है कि आप लोग मंदिर में बहुतेरे दान देते हुए आए हैं किंतु मंदिर निर्माण में बहुत कम ही दान दिए होंगे अतः आपके समक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन शिव मंदिर कंसारा सीतामढ़ी आपके सहयोग के लिए प्रतिक्षा में है , आप अपना सहयोग राशि +919795261267 पर वाट्सएप करके अपने नाम व पता लिखा रसीद देखकर ही भेजें क्योंकि मंदिर निर्माण कार्य कंसारा गांव के लोगों द्वारा किया गया है और मंदिर के पास अपना कोई बैंक खाता नहीं है धन्यवाद 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी हेतु आपका धन्यवाद 🙏